कटनीमध्य प्रदेश

अंधे हत्याकांड का खुलासा, पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, दो आरोपी सीखचों में

IMG 20250413 161450
Oplus_131072
WhatsApp Icon Join Yashbharat App

कटनी। रंगनाथ नगर पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में रंगनाथनगर पुलिस को अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। रंगनाथनगर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया है।

 

एसपी ने बताया कि ज्ञातव्य है कि 11 अप्रैल को सुबह थाना रंगनाथनगर में सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति माऊप स्टेशन के पास मृत्त अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना रंगनाथनगर की पुलिस तत्काल घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास खुला मैदान में पहुंचे जहा पर मृतक अज्जू उर्फ अजय भूमिया  निवासी नया गांव लखेरा का  कटनी साउथ स्टेशन के पीछ खुले मैदान में था। मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार भारी चीज से गले एवं गाल में के कई बार चोट पहुंबावर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी व्यापत हो गई, जिसके पश्चात थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहीयों से पूछताछ करना प्रारंभ किया गया जो संदेही बांके उर्फ तुषार रजक से पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ पर बताया की मृतक अज्जू उर्फ अजय भुमिया इसका दोस्त था जो साथ में नशा करते थे घटना  11 अप्रैल की रात्रि को संदेही द्वारा बढ़ती साउथ स्टेशन के पास मैदान में अपने दोस्तों के साथ नशा कर रहा था तो नशे की हालत में अपने दोस्तों पर अपनी रंगदारी दिखाने के उद्देश्य से मृतक अजय भुमिया को अपने साथ घटना स्थल पर लाया एवं अपने दोस्तो के सामने ही कुल्हाड़ी से पष्णा मूवी की तर्ज में एक एक करके करीबन 15-20 बार मृतक के शरीर में वार करते हुये हत्या कारित किया है इसके बाद यह अपने दोस्त टाईगर उर्फ जतिन वर्मन उर्फ शरद के साथ उस कुल्हाडी कमे लगा खून पोंछकर कुल्हाड़ी को अपने घर के पीछे की दीवार के बगल में बीप के तीचे छिपाकर रखा दिया इसके बाद यह अपने दोस्त बल्ली सांई उर्फ बलबीर माह के घर जाकर घटना के समय पहने कपडे जिसमे मृतक के खून के दाग लगे थे बल्ली सांई को दे दिया था जिसे बल्ली सांई ने ठिकाने लगा टि उक्त आरोपी तुषार रजक उर्फ निखिल उर्फ बांक को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर आरोपी की निशादेही पर घटना स्थल करना रिक्रिएशन करते हुये आरोपी के बतानें अनुसार घटना में प्रयुक्त काले रंग की कुल्हाड़ी की आरोपी के घर के पीछे में जारबा कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यहां आपको बता दे की घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास मैदान का है जो सुनसान क्षेत्र है जहां पर किसी प्रकार का कोई CCTV कैमरा का कोई सुराग नहीं होने एवं मृतक द्वारा मोबाईळ का प्रयोग नहीं करने के कारण यह हत्याकांड पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण मा तो पुलिस की सुझ बुझ से यह अंधे हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर लिया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

पुलिस ने  तुषार उर्फ निखिल रजक पिता अड्डेलाल रजक उम्र 23 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी एवं शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाईगर पिता मनोज बर्मन उम्र 22 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी को गिरफ्तार किया है। जबकि बल्ली सांई उर्फ बलबीर शाह आरोपी फरार है।

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरी. नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरी. राजेश दुबे, सउनि विनोद चौधरी, प्र. आर. गोविन्द प्रसाद, प्र.आर. अजय तिवारी, प्र.आर. सतीश तिवारी, प्र. आर. अर्जुन तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. उमारमन बागरी, आर. शुभम सिंह, आर. प्रभाकर सिंह, आर, अमित सिंह, आर. पंजाब सिंह, आर, अंकित पटेल, आर. वीरेन्द्र दहायत म.आर. आरती, रूचिका, रमजान की सराहनीय भूमिका रही।

अंधे हत्याकांड का खुलासा, पुष्पा फिल्म की तर्ज पर कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, दो आरोपी सीखचों में

कटनी। रंगनाथ नगर पुलिस ने हत्या की वारदात का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में रंगनाथनगर पुलिस को अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता हाथ लगी है। रंगनाथनगर पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा किया है।

एसपी ने बताया कि ज्ञातव्य है कि 11 अप्रैल को सुबह थाना रंगनाथनगर में सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति माऊप स्टेशन के पास मृत्त अवस्था में पड़ा है। सूचना पर थाना रंगनाथनगर की पुलिस तत्काल घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास खुला मैदान में पहुंचे जहा पर मृतक अज्जू उर्फ अजय भूमिया निवासी नया गांव लखेरा का कटनी साउथ स्टेशन के पीछ खुले मैदान में था। मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी धारदार भारी चीज से गले एवं गाल में के कई बार चोट पहुंबावर हत्या करने से क्षेत्र में सनसनी व्यापत हो गई, जिसके पश्चात थाना प्रभारी नवीन नामदेव द्वारा अपनी टीम के साथ संदेहीयों से पूछताछ करना प्रारंभ किया गया जो संदेही बांके उर्फ तुषार रजक से पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ पर बताया की मृतक अज्जू उर्फ अजय भुमिया इसका दोस्त था जो साथ में नशा करते थे घटना 11 अप्रैल की रात्रि को संदेही द्वारा बढ़ती साउथ स्टेशन के पास मैदान में अपने दोस्तों के साथ नशा कर रहा था तो नशे की हालत में अपने दोस्तों पर अपनी रंगदारी दिखाने के उद्देश्य से मृतक अजय भुमिया को अपने साथ घटना स्थल पर लाया एवं अपने दोस्तो के सामने ही कुल्हाड़ी से पष्णा मूवी की तर्ज में एक एक करके करीबन 15-20 बार मृतक के शरीर में वार करते हुये हत्या कारित किया है इसके बाद यह अपने दोस्त टाईगर उर्फ जतिन वर्मन उर्फ शरद के साथ उस कुल्हाडी कमे लगा खून पोंछकर कुल्हाड़ी को अपने घर के पीछे की दीवार के बगल में बीप के तीचे छिपाकर रखा दिया इसके बाद यह अपने दोस्त बल्ली सांई उर्फ बलबीर माह के घर जाकर घटना के समय पहने कपडे जिसमे मृतक के खून के दाग लगे थे बल्ली सांई को दे दिया था जिसे बल्ली सांई ने ठिकाने लगा टि उक्त आरोपी तुषार रजक उर्फ निखिल उर्फ बांक को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर आरोपी की निशादेही पर घटना स्थल करना रिक्रिएशन करते हुये आरोपी के बतानें अनुसार घटना में प्रयुक्त काले रंग की कुल्हाड़ी की आरोपी के घर के पीछे में जारबा कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। यहां आपको बता दे की घटना स्थल कटनी साऊथ स्टेशन के पास मैदान का है जो सुनसान क्षेत्र है जहां पर किसी प्रकार का कोई CCTV कैमरा का कोई सुराग नहीं होने एवं मृतक द्वारा मोबाईळ का प्रयोग नहीं करने के कारण यह हत्याकांड पुलिस के लिए काफी चुनौती पूर्ण मा तो पुलिस की सुझ बुझ से यह अंधे हत्याकांड का खुलासा 48 घंटे के भीतर कर लिया है।
दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने तुषार उर्फ निखिल रजक पिता अड्डेलाल रजक उम्र 23 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी एवं शरद बर्मन उर्फ जतिन उर्फ टाईगर पिता मनोज बर्मन उम्र 22 साल निवासी नयागांव चर्च के पीछे थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी को गिरफ्तार किया है। जबकि बल्ली सांई उर्फ बलबीर शाह आरोपी फरार है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

घटना मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरी. नवीन नामदेव थाना प्रभारी रंगनाथनगर, उप निरी. राजेश दुबे, सउनि विनोद चौधरी, प्र. आर. गोविन्द प्रसाद, प्र.आर. अजय तिवारी, प्र.आर. सतीश तिवारी, प्र. आर. अर्जुन तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. उमारमन बागरी, आर. शुभम सिंह, आर. प्रभाकर सिंह, आर, अमित सिंह, आर. पंजाब सिंह, आर, अंकित पटेल, आर. वीरेन्द्र दहायत म.आर. आरती, रूचिका, रमजान की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button