अंधे मोड़ पर मवेशियों को बचाने के चक्कर में आलू से भरा ट्रक पलटा : चालक परिचालक घायल

दमोह, तेंदूखेड़ा रविवार की दोपहर 2 बजे के आसपास तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र में अंधे मोड़ पर आलू से भरा एक ट्रक मवेशियों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में चालक परिचालक को मामूली चोटें आई हैं जिनका इलाज पाटन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार दमोह की और से आलू से भरी बोरिया लेकर जबलपुर मंडी जा रहा था लेकिन तेन्दूखेड़ा पाटन सीमा क्षेत्र के अंधे मोड़ पर अचानक से सड़क पर मवेशियों का झुंड आ गया जिन्हें बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयाl
ट्रक में लोड आलू की बोरिया बिखर गई बाद में अन्य ट्रक की मदद से आलू की बोरियों को लोड़ कराकर जबलपुर रवाना किया गया वहीं घटना की जानकारी लगते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची और चालक और परिचालक को पाटन स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची जहां पर दोनों का इलाज किया गया पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं आपको बता दें पाटन से रहली तक सागर जबलपुर स्टेट हाईवे 15 पर दर्जनों अंधे मोड़ है जिनसे आए दिन हादसे घटित होते रहते हैं इन अंधे मोड़ों पर ना ही कोई सूचना बोर्ड है ना ही सुरक्षा को लेकर कोई पहल की जा रही है जिससे हादसे होते रहते हैं इस साल में अगर इस सागर जबलपुर स्टेट हाईवे की बात करें तो 100 से ज्यादा हादसे हो चुकी है और कई लोगों की जान तक जा चुकी है और हजारों लोग घायल हो चुके हैं लेकिन इस और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है