अंधेर देव में खंडहर बिल्डिंग से गिरा युवक, मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

जबलपुर यश भारत। अंधेरे देव के पास एक खंडहर बिल्डिंग से गिरने के बाद युवक के घायल होने की सूचना सामने आई है जिसके बाद पास में ही कुछ लोगों ने ई रिक्शा के माध्यम से घायल को विक्टोरिया पहुंचा दिया परंतु विक्टोरिया पहुंचते ही घायल युवक की मौत हो चुकी थी। इसके उपरांत विक्टोरिया में हत्या के मामले में ओमती एवं सिविल लाइन की पुलिस भी मौजूद थीं जिन्होंने लार्ड गंज थाने की पुलिस को सूचना देकर विक्टोरिया बुलवाया। विक्टोरिया पहुंचते ही लार्डगंज पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि फोन के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि अंधेर देव के पास एक व्यक्ति खंडहरबिल्डिंग से गिर गया है जिसे विक्टोरिया लाने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है प्रथम दृष्टया में मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस ने जांच में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है







