अंधमूक बायपास सड़क हादसा : हेल्पर चला रहा था ट्रक, जंगल में रुककर साफ किए थे खून से सने चक्के, रायपुर से ट्रक चालक और हेल्पर गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। अंधमूक बाईपास पर बुधवार की देर रात नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत एमबीबीएस के दो बाइक सवार स्टूडेंट्स को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे के दौरान ट्रक छात्रा को 50 मीटर तक घसीटते ले गया। हादसे में शहडोल की छात्रा की मौत हो गई। वहीं, रीवा का रहने वाला छात्र भी घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और हेल्पर को छत्तीसगढ के रायपुर से दबोच लिया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ ट्रक चालक ने ट्रक की कमान हेल्पर को दे रखी थी। जो बाइक को रौेंदते हुए रायपुर रोड की तरफ भाग गया और बाद में सबूत मिटाने जंगल में रुककर, चक्कों में लगे खून के धब्बे साफ किए थे। पुलिस ने पड़ताल के दौरान ट्रक रजिस्ट्रेशन मिलने के बाद मोबाइल लेाकेशन से दोनों ही आरोपियों को ट्रेस कर लिया , जिन्हें मुस्तैद टीम द्वारा जबलपुर ले आया गया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बाईक सवार एमपी 20 एन डब्ल्यू 2673 में सवार मेडिकल छात्र सौरभ ओझा एवं रूबी ठाकुर को तेज बेकाबू अज्ञात ट्रक द्वारा टक्कर मारकर घटना स्थल से भाग गया। घटना में वाहन चालक सौरभ ओझा को चोटें लगी तथा वाहन सवार मेडिकल स्टूडेन्ट रूबी ठाकुर की मौके पर मृत्यु हो गयी थी जिसकी सूचना मिलने पर थाना गढा एवं संजीवनी नगर की पुलिस पहुँची एवं घायल सौरभ ओझा एवं रूबी ठाकुर को एम्बूलेन्स से मेडिकल अस्पताल पहुँचाया गया । प्रत्यक्षदॢशयों की मानें तो घटना के बाद अज्ञात ट्रक का पीछा नागपुर रोड पर किया गया किन्तु ठंड अधिक होने एवं ट्रक की गति तेज होने से ट्रक पकड में नही आया ।
की गईं टीमें गठित
आरोपी को दबोचने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा संज्ञान में लेकर आरोपी ट्रक एवं उसके चालक को पकडने के लिये आस पास के टोल नाकों में कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी की गई एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में थाना गढ़ा पुलिस, क्राईम ब्रान्च की टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया ।
छग रवाना हुई टीम
आरोपी ट्रक का रजिस्ट्रेशन क्रमांक आरजे 11 जीबी 5876 का पता चलने पर पड़ताल के दौरान सामने आया कि कि ट्रक रायपुर की ओर गया है। वाहन मालिक एव ड्रायवर के मोबाइल लोकेशन लेकर एक विशेष जांच टीम उनि धर्मेन्द्र सिंह थाना बरगी के नेतृत्व में एवं क्राईम ब्रान्च की टीम उक्त ट्रक की तलाश करने रायपुर छ.ग रवाना की गई । जहां ड्रायवर के मोबाइल लोकेशन के आधार पर ड्रायवर अस्जद खान एवं ट्रक हेल्पर आदिल खान को टीसीआई गोडाउन के पास से हिरासत में लिया गया । पूछताछ के दौरान आरोपी ड्रायवर ने बताया कि ट्रक रायपुर बिलासपुर बाईपास में अंग्रेजी शराब दुकान के पास खड़ा कर दिया गया था जो मौके पर जाकर जब्त कर थाना आमानाका रायपुर में खड़ा किया गया और आरोपियों को पुलिस टीम जबलपुर ले आई।
हेल्पर को दे दिया था ट्रक
पूछताछ पर ट्रक हेल्पर आदिल खान द्वारा बताया गया कि जबलपुर से पहले ढाबा में खाना खाने के बाद ड्रायवर असजद खान द्वारा इसे ट्रक चलाने के लिये दे दिया गया जब यह ट्रक चलाकर अंधमूक बाईपास नागपुर रोड पर आया तो उसी समय ड्रायवर साईड में बाइक टकरा गई ।
जंगल के नाले में धोए खून के धब्बे
पकड़े गए आरोपी ने बताया कि घटना के बाद वह गाडी और तेज रफ्तार से नागपुर रोड चला गया । बाद में सुबह जंगल में नाले के पास ट्रक पहिये में लगे दाग धब्बे धोकर साफ किए। ट्रक में लदा पर्चून रायपुर पहुँचकर टीसीआई की गोदाम में खाली करके रायपुर बिलासपुर रोड में शराब दुकान के पास खड़ा कर दिया था।
टीम को पुरुष्कृत करेंगे एसपी
प्रकरण में ड्रायवर द्वारा यह जानते हुए कि ट्रक हेल्पर आदिल खान के पास गाडी चलाने का लायसेन्स नही है और न ही उसे ड्रायविंग का कार्य अच्छे से आता है गाडी चलाने देना गैर इरादतन हत्या का पाया गया एवं ट्रक को साफ कर सबूत मिटाए गए। जिसके बाद पुलिस ने प्रकरण मे 304,201 एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 बढाई गई। आरोपीगण की गिरफ्तारी की गई है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आरोपी ट्रक एवं उसके चालक व हेल्पर की पतासाजी तथा गिरफ्तारी थाना प्रभारी थाना गढा, के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक कोमल सिह बागरी, सउनि हरगोविन्द पटेल ,सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जबलपर द्वारा उक्त टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।