जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

अंकुर कार्यक्रम: कलेक्टर और उनकी पूरी टीम उतरी उद्यान में, सभी ने रोपा एक-एक पौधा

1 से 5 मार्च तक जिले में चलेगा अंकुल कार्यक्रम

जबलपुर, यशभारत। हरित क्षेत्र में वृद्धि कर प्रदेश के पर्यावरण को शुद्ध रखने व प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से जनसहभागिता के माध्यम से व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण हेतु अंकुर कायज़्क्रम की अवधारण तैयार की गई है। कार्यक्रम के अनुक्रम में शासकीय विभागों, नागरिकों, समुदाय एवं स्वैच्छिक संगठनों के सहयोग से दिनांक 1 मार्च से 5 मार्च 2022 तक अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण अभियान चलाया जाना है। अंकुर कार्यक्रम के तहत एक से पांच मार्चं तक के पौधारोपण महाअभियान में आज बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित उद्यान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी, अपर कलेक्टर राजेश बाथम, शेर सिंह मीणा एवं सुश्री विमलेश सिंह ने पौधे रोपे । इस अवसर पर विभिन्न वभागों के जिला अधिकारियों व कमज़्चारियों ने भी पौधे रोपकर अभियान में भागीदारी निभाई । अंकुर कार्यक्रम के तहत कलेक्टर कार्यालय परिसर में पौधारोपण के पहले कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने आज सर्किट हॉउस क्रमांक-दो में भी पौधा लगाकर नागरिकों को पर्यावरण सरंक्षण के इस महाअभियान में भागीदारी निभाने का संदेश किया ।

35035f7a 519e 4953 a7e6 a047716f8447

वंदेमातरम गायन के साथ हुई माह के पहले कार्य दिवस की शुरूआत
राज्य शासन के निर्देशानुसार माह के प्रथम दिन बुधवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय प्रांगण में वंदेमातरम का गायन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button