अंकित, अभिलाष मराठा गैंग करने जा रही थी गैंगवार : एक पिस्टल, चार कारतूस, एक बटनदार चाकू सहित दो गुर्गों को दबोचा

जबलपुर,यशभारत। हनुमानताल पुलिस ने शहर में गैंगवार कर उत्पात मचाने वाले मराठा गैंग के दो शातिर गुर्गों को दबोचकर एक पिस्टल और चार कारतूस समेत एक बटनदार चाकू जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि आरोपी शहर में बड़ी वारदात करने जा रहे थे, इसी दौरान मुस्तैद पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मराठा गैंग के दो शातिर गुर्गें शहर में हथियार सप्लाई कर कोई बड़ी वारदात करने जा रहे है। जिसके बाद अलर्ट पुलिस ने मराठा गैंंग के अंकित मराठा और अभिलाष मराठा को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर एक पिस्टल, चार कारतूस और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है।
हथियार कहां से आए
पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद हथियार देख पुलिस भी सकते में है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाहर से यह हथियार लेकर आए है। जो किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से गैंग के अन्य सदस्यों से संबंधित पूछताछ जारी है।