
मोरबी हादसे के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना वाली जगह पर पहुंचे और मच्छू नदी पर टूटे ब्रिज का जायजा लिया। उनके साथ गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी रहे और हादसे की जानकारी दी। इसके कुछ देर बाद वे मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचे। वे वहां हादसे में घायव हुए लोगों से मिलेंगे। वे हादसे में जान गंवाने वालों के परिजन से भी मिलेंगे। मोरबी में 30 अक्टूबर की शाम हुए पुल हादसे में अब तक 135 शव बरामद हुए हैं।
हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को नेवी और NDRF की टीमों ने एक बार फिर मच्छू नदी में शवों की तलाश शुरू कर दी है। गुजरात में बुधवार को एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।