जबलपुरमध्य प्रदेश

हर परिस्थिति से निपटने के लिए रहे तैयार  :22 जनवरी की तैयारियों को लेकर पुलिस बल ने कसी कमर 

गूगल मीट के जरिए एसपी ने दिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश 

 

कटनी, यशभारत। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कल जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों की गूगल मीट लेकर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी नपे पुलिस कार्यालय में 20 जनवरी को गूगल मीट ली, जिसमें एएसपी मनोज केडिया, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, डीएसपी प्रभात शुक्ला, स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर, रक्षित निरीक्षक श्रीमति संध्या राजपूत सहित जिले के सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि 22 जनवरी को राम जन्मभूमी अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न सम्पूर्ण देश में हर्ष उल्लास से मनाया जाएगा, जिसके मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था कायम रखना सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

 

एसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को होटलए ढाबोंए लॉज व सार्वजनिक सराय स्थलो पर निगरानी रखने व आगंतुक रजिस्टर चेक कर पूछताछ करने, बाहर से आने वाले लोगों की पूछताछ करनेए सार्वजनिक आवागमन स्थलों जैसे रेलवे स्टेशनए बस स्टैण्ड पर आने जाने वाले यात्रियों की चेकिंग करने व निगरानी रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियों व चीता टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर सजग रहने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले के प्रमुख रास्तो व चौराहों पर सघन चेकिंग प्वाइंट लगाने के निर्देश दिये। जिले से बाहर आने जाने वाले रास्तो पर चेकिंग कर सतत निगाह रखने हेतु निर्देशित किया गया।

सुचारू यातायात व्यवस्था पर रहे फोकस

एसपी ने कहा कि 22 जनवरी को जिले में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से कायम रखने व जुलूस कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए आवागमन मार्ग को डायवर्ट करने हेतु रोडमेप बनाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बलवा, ड्रिल सामग्री रखने अलर्ट मोड़ में रहने हेतु निर्देशित किया गयाए जिससे हर आपात स्थिति से निपटा जा सके।

परेड का लिया जायजा

एसपी ने गूगल मीट में सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निवारण की समीक्षा की गई। सभी थाना प्रभारियों से लंबित शिकायतों के आँकणो पर गहन चर्चा कर उनके निराकरण के निर्देश दिये। पुलिस कप्तान द्वारा कहा गया कि एल 1 ही शिकायत का अंतिम चरण होना चाहिये। इसी स्तर पर शिकायतकर्ता की समस्या का समाधान करना पुलिस का दायित्व है। एसपी ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की भव्य परेड़ के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस लाईन पहुचकर निरीक्षण किया। साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button