सिविल लाइन में बमकांड : घर में तीन बम पटके, गैलरी में मिले दो जिंदा बम, दहशत में परिजन
पुलिस खंगाल रही सीसीटीव्ही फुटेज, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइन के कांचघर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दरमियानी रात तत्वों ने एक घर में एक के बाद एक तीन बम पटके और मौके से फरार हो गए। बम के विस्फोट की आवाज से दहशत में आए परिजनों ने हिम्मत जुटाकर घर की गैलरी में देखा तो दो जिंदा बम पड़े मिले। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो जिंदा बम जब्त कर, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर, सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अंशुल राजपूत पिता अर्जुन राजपूत 23 साल ने बताया कि वह सपरिवार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कांचघर में रहता है। देर रात घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। तभी तेज विस्फोट की आवाज आई। जिसके बाद सब दहशत में आ गए और घर से बाहर निकलकर देखा तो दो जिंदा बम पड़े थे और एक बम फूटा था। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।