SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा : हम भाग्यशाली लोग हैं जो यह पल देख रहे हैं-मंत्री प्रहलाद पटेल

 

नरसिंहपुर यशभारत। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। इस पावन अवसर पर 22 जनवरी को चहुंओर उत्सव का माहौल रहा और राम नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। सुबह से ही मंदिरों में, घरों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। एक दिन पहले से आतिशबाजी का दौर शुरू हुआ जो 22 जनवरी को भी दिनभर चलता रहा। ऐतिहासिक मौके पर लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया।

 

सोशल मीडिया पर बधाईयों का क्रम चलता रहा है। रात्रि में दीपोत्सव मनाया गया। घरों व मंदिरों में आकर्षक विद्युत साजसज्जा के बीच दीपक जलाकर रोशनी की गई और आतिशबाजी कर खुशियों का इजहार किया। अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो यह पल देख रहे हैं राम सबके हैं और सभी राम के हैंl

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image