जबलपुरमध्य प्रदेश

विद्यार्थियों ने खेलकूद में दिखाए जोहर: हर कोई पड़ गया हैरत में पढ़ें पूरी खबर

मंडला, यश भारतl

जिला मुख्या-लय में संचालित आर्किड स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद स्थाडनीय इंडोर स्टेवडियम में भव्ये स्तयर पर किया गया। खेलकूद समारोह के पहले दिन जूनियर छात्र और दूसरे दिन सीनियर छात्रों का खेलकूद समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अतिथि नपा अध्यक्ष विनोद कछवाहा एवं स्कूल निदेशक सौरभ तिवारी रहे। मुख्यर अतिथि द्वारा वार्षिक खेलकूद समारोह का शुभारंभ किया गया।

 

वार्षिक खेलकूद समारोह के विशिष्टो अतिथि संजय तिवारी का स्वारगत स्कू ल की प्राचार्य आकांक्षा तिवारी के द्वारा किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि गोल्डू मेडलिस्टप मिनी सिंह, नपा उपाध्य क्ष अखिलेश कछवाहा, संदीप कछवाहा मौजूद रहे। बता दें कि वार्षिक खेलकूद का मुख्य आकर्षण सूर्य नमस्कार रहा। खेलकूद आयोजन में सभी विद्यार्थियों ने अनुशासन व नैतिक मूल्यों् के प्रति प्रतिबध्दीता प्रकट की। मुख्य अतिथि ने आयोजित वार्षिक खेलकूद समारोह की सराहना करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button