वर्षा का आंकड़ा 1000 मिलीमीटर की ओर दोपहर में खुलेंगे बरगी बांध के नौ गेट

जबलपुर यश भारत। झारखंड में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पिछले दो दिनों से न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के जिलों में भी अच्छी बारिश हो रही है और बारिश का आंकड़ा धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार लगातार जारी है।और सोमवार की सुबह तक बारिश का आंकड़ा 968.7 मिलीमीटर पर पहुंच चुका था यानी की 1000 मिलीमीटर होने में थोड़ी ही कसर बाकी रह गई है। और यदि स्थितियां ऐसी ही रही तो आजकल में 1000 का आंकड़ा पार हो सकता है।
झारखंड में निर्मित कम दबाव के क्षेत्र के कारण संभाग में बारिश हो रही है इसके बाद 28 तारीख से भी एक नया सिस्टम बनने वाला है जिससे अगस्त के अंतिम और सितंबर की शुरुआती दिनों में भी अच्छी बारिश हो सकती है।ऐसी संभावना स्थानीय मौसम कार्यालय प्रभारी डीके तिवारी ने जताई है।
इधर दूसरी तरफ 24 अगस्त रात्रि 09 बजे बान्ध का जल स्तर 422.00 मीटर आंका गया। वर्तमान मे बांध की जल उपयोगी क्षमता 3010 mcm (94.65%) है। वर्तमान मे बान्ध मे पानी की आवक 4155 cumec है। जल भराव क्षेत्र मे वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए,
सोमवार दोपहर मै बान्ध के 9 जल द्वार 0.78m औसत ऊँचाई तक खोल कर 1000 क्यूमेक जल की निकासी की जायेगी। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 3 से 4 फुट पानी की बढ़ोत्तरी होगी। बान्ध में पानी की आवक के अनुसार जल की निकासी को घटाया अथवा बढ़ाया जा सकेगा।
सर्वसाधारण से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रो से दूरी बनाए रखने का अनुरोध किया गया है।







