वन कर्मियों ने जंगल में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा किसान व उसकी पत्नी को
पत्नी बेहोश, पति ने वीडियो बनाकर किया वायरल, मची सनसनी
कटनी/पन्ना, यशभारत। कटनी से सटे पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुआंखेड़ा का मामला प्रकाश में आया है, जहां पर रायपुर वन परिक्षेत्र के वनरक्षक एवं डिप्टी रेंजर एवं चौकीदार द्वारा किसान परिवार को दौड़ा-दौड़ा कर जंगल में पीटा एवं किसान की पत्नी को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। किसान ने जान बचाने दौड़ते हुए बनाया वीडियो वायरल हो गया। जिससे इस मामले का खुलासा हुआ। पन्ना जिले के रैपुरा थाना अंतर्गत कुआं में फसल की रखवाली कर रहे अनुसूचित जाति के कृषक परिवार को वन कर्मियों के द्वारा जंगल में दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का मामला सामने आया है। रैपुरा थाना में सही शिकायत नहीं लिखे जाने पर पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचा लेकिन छुट्टी होने से पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो पाई। पीड़ित विश्राम चौधरी ने बताया कि कुआंखेड़ा में जिस जमीन पर हमारे बाप दादा खेती करते आ रहे हैं उसी में आ हम भी खेती कर रहे हैं जिसे वन कर्मियों के द्वारा वन भूमि बताया जा रहा है। वर्तमान में धान की फसल एक-एक फिट की हो गई है। 12 जुलाई को डिप्टी रेंजर रंजना नागर, बीट गार्ड प्रेम प्रकाश और प्रमोद सहित काफी संख्या में वन कर्मी खेत में पहुंचकर बाड़ तोडऩे लगे, मना करने पर बाड़ में आग लगा दी और गाली गलौज करते हुए कर्मी विश्राम चौधरी की पत्नी राजबाई चौधरी और उसके पुत्र को लाठी डंडों से पीटने लगेए पत्नी और पुत्र को बचाने का प्रयास करने पर विश्राम चौधरी पर भी लाठियां बरसाने लगे और पूरे परिवार को जंगल में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। विश्राम ने बताया कि उसने भागते हुए किसी तरह मौके का वीडियो बनाया तो उसे पकडऩे का प्रयास किया गया लेकिन पकड़ नहीं पाए। आगे बताया कि वन कर्मियों के वापस जाने के बाद मौके पर पहुंचने पर पत्ंनी बेहोश और पुत्र घायल अवस्था में मिला। रैपुरा थाना पहुंचे लेकिन पुलिस कर्मियों ने सही रिपोर्ट नहीं लिखीए विश्राम ने बताया कि रंजना नागर का कोई रिश्तेदार रैपुरा थाना में पदस्थ है, जिससे पीड़ितों से पक्षपात हो रहा है, जिससे वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचे थे। घटना के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं।