जबलपुरमध्य प्रदेश

लोकसभा निर्वाचन-2024 :  कस्बों एवं देहात क्षेत्र में मंडला पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

मंडला, यश भारतl लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होते ही मंडला पुलिस द्वारा समस्त पुलिस थानों में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपने अपने थानों के मुख्य कस्बे/शहर में मार्च निकाला गया। निकाले गये मार्च में पुलिस अनुविभागों में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा थाना प्रभारी व थानों में उपलब्ध अधिकाधिक बल शामिल रहा।

 

पुलिस द्वारा मार्च में आदर्श आचार संहिता एवं धारा 144 के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की गयी। चुनाव निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु आज आचार सहिंता लगते ही नैनपुर अनुविभागीय अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें थाना प्रभारी नैनपुर द्वारा पुलिस बल एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ कस्बे एवं देहात क्षेत्र में भ्रमण किया गया।

 

इसी प्रकार एसडीएम बिछिया व एस.डी.ओ.पी. बिछिया के नेतृत्व में अपने अनुभाग के थानों में फ्लैग मार्च किया गया, फ्लैग मार्च में अनुभाग के थाना प्रभारी एवं बल मौजूद था। इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा संपत्ति विरूपण की भी कार्यवाही की गयी।

 

पुलिस का उद्देश्य निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान कराने के साथ साथ चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button