रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन : रेत के टेंडर सस्पेंड ,नए टेंडर की प्रक्रिया चालू

मंडला, यश भारतl रेत के टेंडर सस्पेंड हुए हैं जिसके चलते नए टेंडर की प्रक्रिया चालू हैl जिसके कारण मण्डला में रेत आपूर्ति बंद है। परन्तु कुछ दबंगो द्वारा भड़िया, बरबसपुर, मुगदरा, टिकरी, मोहगांव, चाबी, मोहनिया पटपरा से रेत का आवेध खनन व परिवहन जारी है।
अन्य जिलों की रायल्टी काटी ज रही है। एक रायल्टी 3 से 4 चक्कर बताया गया है कि डिंडोरी के अलावा अन्य जिलों की रायल्टी में कार्य चल रहा है। नर्मदा सहित अन्य नदियों से पोकलेंड मशीन द्वारा रेत का उत्खन्न हो रहा है।
वैसे भी एक बन्दा डिंडोरी का बम्हनी में रायल्टी काट रहा है दिन दहाड़े रेत से भरे हाइवा मण्डला से जा रहे है सोचने वाली बात है कि जब मण्डला में टेंडर सस्पेंट है नए टेंडर खुले नही है तो अन्य जिलों की रायल्टी में कैसे रेत का उत्खन्न व परिवहन हो रहा है। जब आवेध नही तो रात में ही उत्खन्न क्यों होता है भड़िया, बरबसपुर, मुगदरा, टिकरी, मोहगांव, चाबी मोहनिया पटपरा ये रेत खदानों से रात दिन आवेध उत्खन्न जारी है। वालेंटियर लगे है जो पल पल की जानकारी खदानों तक दे रहे है।