मध्य प्रदेश
मोहब्बत का पैगाम देने यीशु मसीह ने लिया जन्म, धूमधाम से मनाया जा रहा जन्मोत्सव

जबलपुर यश भारतl मोहब्बत का पैगाम देने के लिए यीशु मसीह ने जन्म लिया आज मसीही समाज मिलजुल कर सर्व धर्म सद्भाव की भावना से शहर के विभिन्न चर्चों में यीशु मसीह का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से बना रहा है। इस दौरान चर्चा को विशेष रूप से क्रिसमस ट्री और लाइटों से सजाया गया है। सभी एकजुट होकर प्रेम सद्भाव और भाई चारे का संदेश देते हुए यह त्यौहार मना रहा है।