जबलपुरमध्य प्रदेश

भीषण हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

मंडला, यश भारत। जबलपुर मंडला नेशनल हाईवे में मार्ग में सुबह 11:30 में ग्राम चीरीभावल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई मोटरसाइकिल सवार नारायण सिंह धुर्वे पिता सुखदेव सिंह धुर्वे ग्राम जरहा नैझर निवासी थाना महेंदवानी जिला डिंडोरी जो कि बीजाडांडी से मंडला कुछ काम से जा रहा था।

 

अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल गाड़ी क्रमांक एमपी 51 एम ई 4261 को टक्कर मार दी जिसमें गांव वालों ने 108 वहां पर फोन लगाया तत्काल टिकरिया पुलिस ने जाकर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणगंज में लाया जहां पर मृत घोषित किया गया बताया गया है कि मृतक की पत्नी बीजाडांडी में शिक्षिका थी टिकरिया पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button