बाइक से शराब की तस्करी करते दो गिरफ्तार : बिलहरी पुलिस ने दी दबिश, 340 पाव देशी मसाला शराब बरामद
कटनी, यशभारत। आगामी लोकसभा चुनाव, होली तथा रमजान का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा लगातार अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के थाने एवं पुलिस चौकियों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा एवं कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी बिलहरी प्रभारी उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा द्वारा मुखबिरों की सूचना पर ग्राम बरखेड़ा से कुम्हरवारा रोड पर अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में दो व्यक्तियों द्वारा मोटरसाइकिल में परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर दबिश दी गई। मौके पर आरोपी अविनेश सेन पिता शंकर लाल सेन निवासी बरखेड़ा एवं अमित सिंह पिता वीरेंद्र सिंह निवासी बरखेड़ा से 340 पाव देशी मसाला अवैध शराब कीमती करीब 34 हजार रूपए एवं एक हीरो मोटरसाइकिल जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध 34-2 आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक गोपाल विश्वकर्मा, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक रमाकांत तिवारी, आरक्षक संदीप भलावी एवं डायल 100 के चालक रमाकांत ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
स्लीमनाबाद पुलिस की दबिश
इसी तरह पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया एवं उनकी टीम ने मुखबिरों की सूचना पर ग्राम निमास में उमाबाई पाल पति स्वर्गीय राकेश पाल से करीब 5 पेटी जब् त की है। जिसमे 240 पाव देशी प्लेन शराब रखी हुई थी। आरोपी महिला शराब को बेचने की फिराक में थी।
जब्त शराब की कीमत 24 हजार रुपए तथा ग्राम अमोच से आरोपी राजेंद्र यादव पिता गोपाल सिंह यादव के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन व मसाला अवैध शराब कीमती 3500 जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट अपराध पंजीकृत किया गया है। कार्यवाही में एएसआई जुबेर अली, प्रधान आरक्षक तेजप्रकाश सिंह, अंजनी मिश्रा, आशीष आर्मो, अंकित दुबे, अचल सिंह, सौरभ पटेल, सोनेलाल व विवेक की अहम भूमिका रही।
110 किलोग्राम महुआ लाहन नष्ट कराया
इसी तरह ढीमरखेड़ा पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर छोटी सराय निवासी मिलाप सिंह पिता गजराज सिंह से 110 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त करते हुए नष्ट किया गया तथा आरोपी द्वारा घर की बाड़ी में प्लास्टिक के गुम्मा में भरकर रखी 65 लीटर अवैध महुआ शराब मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर 34-2 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।