पात्र हितग्राहियों को बैंकों से एक मुश्त ऋण राशि उपलब्ध कराने में अधिकारी करेगें सहयोग
प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त के निर्देश*

जबलपुर यश भारत | कार्यालय में निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान रॉंझी के मोहनिया, कुदवारी, तिलहरी, परसवाड़ा, आदि क्षेत्रों में चल रहे निर्माणों की जानकारी ली और निर्माण कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान निगमायुक्त ने लेमा गार्डन आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को भी आवास आवंटन करने के संबंध में चर्चा की और उन्होंने निर्देशित किया कि आवंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाकर नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि योग्य एवं पात्र हितग्राहियों को आवास आवंटन कर लाभांवित किया जा सके। निगमायुक्त ने यह भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि चयनित पात्र हितग्राहियों को बैंकों से एक मुश्त ऋण राशि उपलब्ध कराने की दिशा में भी सहयोग करने और इस दिशा में एक ठोस कार्य योजना तैयार करने अधिकारियों को निर्देश दिये । बैठक के दौरान सहायक आयुक्त श्रीमती अंकिता जैन, कार्यपालन यंत्री विजय वर्मा, सहायक यंत्री सुनील दुबे, के साथ सभी उपयंत्री, सहायक राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।