मध्य प्रदेशराज्य
नदी के पास मिला युवती का शव…: पिता को मैसेज भेजा – उसके शव के पास सिर्फ पिता ही आएं, पुलिस जांच जारी

नरसिंहपुरl नरसिंहपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नदी में एक युवती का शव मिलाl शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही हैlयुवती ने आत्महत्या से पहले अपने पिता को मैसेज भेजा था, जिसमें लिखा कि उसके शव के पास सिर्फ पिता ही आएं।
बताया जा रहा है कि मृतका कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि वह परिवार में खुद को उपेक्षित महसूस करती थी। उसे लगता था कि उसकी मां भाई-बहनों से ज्यादा प्यार करती हैं। परिवार में उसकी बातों को महत्व नहीं दिया जाता था। खर्च के लिए पैसे भी नहीं मिलते थे।
बताया जा रहा है कि वह लाइब्रेरी जाने का कहकर घर से निकली थी I इस दौरान पता चला कि उसने एक मेसेज भेजा है, जिसमें परिवार से नाराजगी जताते हुए सिर्फ पिता को शव के पास आने की बात लिखी थी। खोज के दौरान युवती की स्कूटी शेढ़ नदी के पुल पर मिली।







