जिले में बनाए गए 20 परीक्षा केन्द्र : एमपी बोर्ड के द्वितीय अवसर की परीक्षा आज से

सिवनी यश भारत:-माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की पहल पर मुख्य परीक्षा में फेल हो चुके छात्रों को इस बार द्वितीय व अवसर की परीक्षा में शामिल करा रहा है। जिले के 20 केंद्रों पर यह परीक्षा आज मंगलवार से आरम्भ हो गई है। जिनके लिए विशेष वाहनों के माध्यम से परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा के केन्द्र के नजदीकी थानों में पुलिस न सुरक्षा में रखी गई थी।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परीक्षा शाखा प्रभारी रामसिंह तेकाम ने बताया कि आज 17 जून से 10वीं व 12वीं की परीक्षा हो रही है। रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों के लिए परीक्षा की गोपनीय सामग्री पुलिस सुरक्षा के बीच थानों में पहुंचा दी गई थी।
छात्रों को सलाह, खाली पेट न आएं परीक्षा देनेः-
जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस. कुमरे ने छात्रों को सलाह दी है कि पहली बार इतनी भीषण गर्मी में माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा हो रही है। इसलिए छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर खाली पेट न जाएं, कुछ खाकर ही परीक्षा देने जाएं। ग्लूकोज का पानी पीते रहें,
कलेक्टर ने प्रतिनिधि बनाए
परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारम्भ हो गई है जो दोपहर 12. बजे तक होगी। जहां केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष तो बनाए ही गए हैं, वहीं 20 कलेक्टर प्रतिनिधि भी बनाए गए हैं। कलेक्टर प्रतिनिधि ही थानों से प्रश्नपत्रों का बंडल लेकर आएं है और उन्हीं के सामने यह बंडल खोले और परीक्षा कक्षों में छात्रों के सामने प्रश्नपत्रों के पैकेट खोले गए। करीब दो घंटे तक कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र पर इंयूटी देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों से कहा है कि इस परीक्षा का आपको पहली बार अवसर मिला है इसलिए इसका भरपूर उपयोग लें।और ईमानदारी से परीक्षा पूर्ण करें।






