चिकिन मांगने पर बका से काट दिया हाथ : आरोपी दुकान संचालक ने साथी के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। घमापुर में दुकान में चिकिन लेने गए एक युवक से जमकर मारपीट करते हुए संचालक ने अपने साथी के साथ मिलकर बका से हमला कर हाथ काट दिया और मौके से फरार हो गए। लहूलुहान युवक सड़क पर ही तडफ़ता रहा। जिसके बाद आनन-फानन में पीडि़त को अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि प्रिंस कुचबंधिया 18 वर्ष निवासी कुचबंधिया मोहल्ला ने बताया कि वह देर रात चंदू रजक की दुकान में चिकिन लेने गया था उसने चंदू रजक से 1 किलो चिकिन देने को कहा तो चंदू ने चिकिन देने से मना कर दिया, उसने पूछा तभी करन उसके साथ गालीगलौज करने लगा। उसने गालीगलौज करने से मना किया तो करन एवं चंदू रजक ने बका से हमला कर हाथ घायल कर दिया। आसपास के लोग बीच बचाव करने आये तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।