चाचा ने किया भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला
सर पर गंभीर चोट, हालत नाजुक, उमरियापान के ग्राम परसेल की घटना
कटनी, यशभारत। उमरियापान थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली विवाद को लेकर चाचा ने अपने सगे भतीजे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। कुल्हाड़ी से सिर में जोरदार प्रहार किए जाने के कारण भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद घायल युवक को इलाज के लिए उमरियापान सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे शासकीय जिला अस्पताल कटनी रिफर कर दिया गया। उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि 3 मई की दोपहर लगभग 12 बजे थानाक्षेत्र के ग्राम परसेल का रहने वाला 25 वर्षीय सोनू आदिवासी घर पर अकेला था। परिवार के लोग किसी काम से गांव से बाहर गए हुए थे। किसी बीच उसका चाचा लगभग 50 वर्षीय बद्री कोल वहां आया और भतीजे को घर में अकेला पाकर खेत में मुर्गा बनाकर पार्टी करने के लिए कहा। चाचा भतीजा मुर्गा और दारू की पार्टी करने के लिए खेत चले गए। खेत में पार्टी करते हुए दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इसी दौरान चाचा बद्री ने कुल्हाड़ी से भतीजे सोनू के सर में घातक प्रहार कर दिया। कुल्हाड़ी के प्रहार से भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के तुरंत बाद उसे उमरिया पान के शासकीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए से शासकीय जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायल के प्राथमिक बयान के आधार पर आरोपी चाचा के खिलाफ धारा 307, 294 के तहत प्रकरण दर्ज अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।