चाकूबाजों के बाद अब चोरों से चुनौती मिल रही पुलिस को, गायत्री नगर, इंदिरानगर कॉलोनी और भनपुरा में चोरी लगातार वारदातों के बाद भी पुलिस को नहीं लगा चोरों का सुराग
कटनी, यशभारत। चाकूबाजी, लूट और डकैती के प्रयास की वारदातें रोकने में असफल पुलिस को अब चोरों से भी चुनौती मिल रही है। पुलिस की कॉम्बिंग गश्त को खुल्लम-खुल्ला चुनौती पेश करते हुए चोर खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि ज्यादातर वारदातों में पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम हो रही है। जिससे लोगों मेंं असुरक्षा की भावना पनप रही है। सूने मकान को चोर आसानी से निशाना बनाकर मालामाल हो रहे हैं और पुलिस नशा मुक्ति अभियान की रस्म अदायगी में लगी हुई है। ऐसा भी नहीं है कि इन अभियानों से कोई फायदा हो रहा, बल्कि जब से यह अभियान शुरू हुआ है, तब शराब खोरी को लेकर कई संगीन वारदातें हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो हर दिन जिल के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें घटित हो रही है। बीते दो दिनों में चोरों ने कोतवाली और कुठला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रूपए का मसरूका पार कर दिया। इस सबके बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निवास पर चोरी की वारदात भी चर्चाओं में है। शहर में एक बार फिर चोरी की वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी का है, जहां अज्ञात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़े और लाखों रूपए कीमती सामान पर हाथ साफर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी श्रीमती ज्योति तिवारी के घर में भी सेंध लगाई गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोडक़र कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गए मसरूका की कीमत करीब 90 हजार रूपए आंकी गई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बीती रात कई मकानों में एक साथ ताले टूटे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। पुलिस ने ज्योति तिवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
हार्डवेयर की दुकान में चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री नगर में हार्डवेयर की दुकान में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मां कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर के संचालक योगेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत से सेंधमारी कर भीतर प्रवेश किया और काउंटर में रखे लगभग 2 हजार रुपए नकद व 500 के कूपन चुरा लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोमवार की रात हुई इस वारदात के बाद दुकान संचालक मंगलवार की सुबह थाने में शिकायत लेकर पहुंचे, तो पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की बजाय सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया। जब मामला सोशल मीडिया में उछला, तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। लोगों कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
माधवनगर में 70 हजार की चोरी
माधवनगर थाना क्षेत्र निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत खिरबा मोहल्ला ग्राम भनपुरा नंबर 2 में अज्ञात चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात एवं बैग में रखे नगद 70 हजार रूपये पार कर दिए। सुरेन्द्र श्रीवास पिता फूचंद श्रीवास निवासी खिरबा मोहल्ला ग्राम भनपुरा नंबर 2 की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 331(3) 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
कटनी, यशभारत। चाकूबाजी, लूट और डकैती के प्रयास की वारदातें रोकने में असफल पुलिस को अब चोरों से भी चुनौती मिल रही है। पुलिस की कॉम्बिंग गश्त को खुल्लम-खुल्ला चुनौती पेश करते हुए चोर खुलेआम चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आलम यह है कि ज्यादातर वारदातों में पुलिस चोरों का पता लगाने में नाकाम हो रही है। जिससे लोगों मेंं असुरक्षा की भावना पनप रही है। सूने मकान को चोर आसानी से निशाना बनाकर मालामाल हो रहे हैं और पुलिस नशा मुक्ति अभियान की रस्म अदायगी में लगी हुई है। ऐसा भी नहीं है कि इन अभियानों से कोई फायदा हो रहा, बल्कि जब से यह अभियान शुरू हुआ है, तब शराब खोरी को लेकर कई संगीन वारदातें हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो हर दिन जिल के किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें घटित हो रही है। बीते दो दिनों में चोरों ने कोतवाली और कुठला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए लाखों रूपए का मसरूका पार कर दिया। इस सबके बीच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के निवास पर चोरी की वारदात भी चर्चाओं में है। शहर में एक बार फिर चोरी की वारदातों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा मामला कुठला थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा नगर कॉलोनी का है, जहां अज्ञात चोरों ने कई घरों को निशाना बनाकर ताले तोड़े और लाखों रूपए कीमती सामान पर हाथ साफर दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोरों ने इंदिरा नगर कॉलोनी निवासी श्रीमती ज्योति तिवारी के घर में भी सेंध लगाई गई। बताया जा रहा है कि चोरों ने उनके घर के दरवाजे का ताला तोडक़र कीमती सामान चुरा लिया। चोरी गए मसरूका की कीमत करीब 90 हजार रूपए आंकी गई है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि बीती रात कई मकानों में एक साथ ताले टूटे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पीडि़त पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। पुलिस ने ज्योति तिवारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
हार्डवेयर की दुकान में चोरी
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गायत्री नगर में हार्डवेयर की दुकान में विगत रात्रि अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मां कृपा ट्रेडर्स एंड हार्डवेयर के संचालक योगेश गुप्ता ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान की छत से सेंधमारी कर भीतर प्रवेश किया और काउंटर में रखे लगभग 2 हजार रुपए नकद व 500 के कूपन चुरा लिए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सोमवार की रात हुई इस वारदात के बाद दुकान संचालक मंगलवार की सुबह थाने में शिकायत लेकर पहुंचे, तो पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने की बजाय सिर्फ आवेदन लेकर लौटा दिया। जब मामला सोशल मीडिया में उछला, तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। लोगों कहना है कि जब सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
माधवनगर में 70 हजार की चोरी
माधवनगर थाना क्षेत्र निवार पुलिस चौकी के अंतर्गत खिरबा मोहल्ला ग्राम भनपुरा नंबर 2 में अज्ञात चोरों ने एक मकान में वारदात को अंजाम देकर सोने चांदी के जेवरात एवं बैग में रखे नगद 70 हजार रूपये पार कर दिए। सुरेन्द्र श्रीवास पिता फूचंद श्रीवास निवासी खिरबा मोहल्ला ग्राम भनपुरा नंबर 2 की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध धारा 331(3) 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी है।






