जबलपुरमध्य प्रदेश
खेत में मिली चोरी हुई मूर्तियां :क्षेत्र में आक्रोश

नरसिंहपुर यश भारतl करेली में जैन मंदिर से कुछ दिन पहले मूर्तियां चोरी हुई थी, जो की लिंगा के एक खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिली हैं। चोरी के विरोध में जैन समाज ने करेली थाने का घेराव किया। इसके बाद नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार मामले की गंभीरता को देखते हुए करेली थाना पहुंचे। वहीं पुलिस अधीक्षक के पहुंचने के बाद भीड़ में पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगने लगे।
घटना के विरोध में जैन समाज के लोगों ने सोशल मीडिया पर नगर बंद का आह्वान किया है। 12 दिन बीत जाने के बाद भी चोर गिरफ्त से दूर हैं। वहीं आज मूर्तियां क्षत-विक्षत अवस्था में खेत में मिली हैं। इस सारे घटनाक्रम में जैन समाज करेली में रोष है,
जिसे लेकर करेली की सकल जैन समाज विरोध पर उतर गया हैl