खूंखार हुआ टाइगर: दहशत में आम जन, अब तक कर चुका है करीब आधा दर्जन शिकार

मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के पास से लगा ग्राम धनोरा के ग्रामीण महीनों से दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं,यह गांव मंडला जिले प्रसिद्ध कान्हा टाइगर के करीब बसा हुआ है,और महीनों से एक टाइगर गांव आसपास ही रहता है,और अब तक छह महीना में 8 से 9 गाय एवं बैलों को अपना शिकार बनाया है गांव के आसपास ही घूमता हुआ दिखाई देता है–गांव के लोगों का कहना है कि उन्हें जरूरी वस्तुओं को लेने दूसरे गांव जाना पड़ता है लेकिन हमेशा टाइगर का डर बना रहता है कहीं टाइगर उनका शिकार न कर दे। स्कूल के बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं टाइगर के शिकार करने की तस्वीर वन विभाग के केमरे मैं कैद है लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी वन विभाग टाइगर के बारे में जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें टाइगर के द्वारा शिकार किए हुए जानवरों का मुआवजा भी नहीं मिल रहा वन विभाग क्या ग्रामीणों की जान चले जाने की प्रतीक्षा कर रहा है सारे गांव में दहशत ऐसी है कि हमारे गांव पहुंचने पर दो दर्जन से ज्यादा लोग जमा हो गए और वन विभाग के खिलाफ नाराजगी दिखाई- अतः जिले में बैठे जिम्मेदारों से अपील है कि समय रहते तत्काल एवं उचित कार्रवाई करने कि दया करें ताकी किसी ग्रामीण के साथ कोई घटना दुर्घटना घटित ना हो।