खुशखबरी : दमोह में मंगलाचरण डाक सेवा जन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

दमोह l माँ कीर्ति परिसर किल्लई नाका दमोह में भारतीय डाक विभाग प्रधान डाकघर दमोह द्वारा मंगलाचरण डाक सेवा जन सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें सागर डाक संभाग के मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर श्री अनिल कुमार अरख एवं विशिष्ठ अतिथि सहायक अधीक्षक डाकघर दौरा श्री विनय श्रीवास्तव साथ में इण्डिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा दमोह के शाखा प्रबंधक श्री लक्ष्मीनारायण पाल, दमोह दक्षिण उपंसभाग के डाक निरीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार प्रजापति, दमोह उत्तर उपसंभाग के डाक निरीक्षक श्री शेख आरिफ खान, हटा उपसंभाग के डाक निरीक्षक श्री नीरज खरे, खुरई उपसंभाग के डाक निरीक्षक श्री प्रवेन्द्र साहू एवं प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर श्री शैलेन्द्र प्रजापति मंच पर उपस्थित रहेl
मंच का संचालन श्री शैलेन्द्र प्रजापति, पोस्टमास्टर दमोह एवं श्री गौरव दुबे डाक अधिदर्शक दमोह उत्तर के द्वारा किया गया, साथ में सागर डाक संभाग के विकास अधिकारी डाक जीवन बीमा श्री महेन्द्र सिंह दांगी एवं प्रधान डाकघर दमोह में कार्यरत डाक सहायक श्री अमित नामदेव, अमित पटेल, अजय अहिरवार, सिस्टम मैनेजर दमोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आज के मंगलाचरण डाक सेवा जन सेवा के कार्यक्रम में दमोह जिले में संचालित शाखा डाकघरों में कार्यारत सभी ग्रामीण डाक सेवक कर्मयोगी 350 से अधिक उपस्थित हुये जिसमें सभी अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन किया गया एवं ग्रामीण डाक सेवक कर्मयोगियों द्वारा नाटक की प्रस्तुति भी दी गयी साथ में कार्यक्रम में पूरी टीम के रुप में जन सेवा के लक्ष्य को केन्द्र में रखते हुये डाक विभाग द्वारा संकल्प लिया गया, दिनॉक 24 जनवरी को राष्टीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 2100 सुकन्या खाते एवं 01 फरवरी 2025 को बीमा दिवस के अवसर पर जनसेवा दिवस के रुप में मनाया जायेगा साथ में डाक विभाग की सभी योजनओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाया जायेगा।