कृष्ण मृग का शिकार : एक तस्कर गिरफ्तार मामले की जांच जारी
दमोह| श्रुतकीर्ति सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक जिला दमोह, संदीप मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी हटा नितेश पटेल के निर्देशन में जिले में जानवरों की तस्करी रोकने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके के तहत थाना प्रभारी रनेह उप निरीक्षक चंदन सिंह थाना रनेह अंतर्गत मृग का शिकार करने वाले आरोपी को गिरफ्त में लेकर कार्यवाही की गई है।
• यह है घटनाक्रम
दिनांक 30/07/24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक शिकारी द्वारा मृग (हिरण) का शिकार कर मोटर साईकिल से ग्राम सड़क हरदुआ की ओर जा रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी रनेह एवं थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर स्नेह-हटा रोड पर शिकारी के कब्जे से एक मृत मृग को दस्तयाब किया। जिसमें आरोपियों द्वारा खेत में घूम घूम रहे हिरण को बंदूक से शिकार करना स्वीकार किया। मौके की कार्यवाही एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी
ऋषि तिवारी द्वारा पहचान कार्यवाही कराये जाने उपरांत उक्त मृत कृष्ण मृग की पंचनामा कार्यवाही कर पीएम कराये जाने हेतु पशु चिकित्सालय हटा भेजा गया। मौके से गिरफ्तार 01 आरोपी से पूछताछ की गई एवं प्रकरण में फरार 01 अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।