जबलपुरमध्य प्रदेश
एक्सीडेंट मामले में थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मचारी निलंबित …. पढ़ें पूरी खबर
सागर , यश भारत l एक्सीडेंट के मामले में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई सामने आई है lसिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा एक्सीडेंट के मामले में जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसकी जगह पर दूसरा वाहन जब्त कराने का कारनामा उजागर हुआ है। जिसके चलते एसपी अभिषेक तिवारी ने तत्काल प्रभाव से सिविल लाइन थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डीजे बंधे बगैर नंबर के कमांडर वाहन के चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी थी। घटना में 17 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई थी । इस घटनाक्रम के संबंध में थाना सिविल लाइन में धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।