जबलपुरमध्य प्रदेश

अयोध्या महोत्सव : भव्य शोभायात्रा मैं भक्त हुए भाव विभोर

शोभायात्रा में भक्त श्रध्दालुओं का जगह जगह हुआ स्वागत धर्मप्रेमी बंधुओं ने खीर लड्डू बूंदी फल आदि प्रसाद का वितरण

 

सागर केसली – हिंदु सनातनधर्मियों के आराध्य भगवान श्री राम की प्रांण प्रतिष्ठा पूर्णं होने पर पूरे देश में इसको लेकर उत्सव का माहोल बना हुआ हम यदि सागर जिला की बात करें तो सागर राम नाम से गुंजायमान हो गया वहीं सागर जिले की संपूर्ण तहसील स्तर से लेकर प्रत्येक ग्राम के मुहल्ले में स्थित देव स्थान व मंदिरों में धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं l

 

वहीं विकासखंड केसली अंर्तगत ग्राम पटना खुर्द केसली ग्राम समनापुर सहजपुर मुहली में जगह जगह भक्त श्रध्दालु मां बहने गाजे बाजे के साथ भक्ति भाव में लीन भजनों की धुंन में नृत्य करते हुए दिखाई दिये वही शुध्द घी की बूंदी लड्डू तो किसी ने खीर फल आदि भक्त श्रध्दालुओं को वितरण कर खिलाई आयोजित शोभायात्रा में भक्त श्रध्दालुओं ने नगर के मुख्य मार्गो से निकालकर देव स्थान पर समापन की उसी क्रम सहजपुर के भक्त श्रध्दालु अजय तिवारी रमाकांत तिवारी विनय फौजदार राजाराम घोषी शन्नी फोजदार कलू शिक्षक जुगल किशोर तिवारी आयूष तिवारी अभिषेक सिंह भानू चौरसिया दीपक चौबे रोहित आषु पाण्डेय वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल चौरसिया सहित हजारों की संख्या में भक्त श्रध्दालुओं में मां बहनें शोभायात्रा में पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया साथ भक्त श्रध्दालुओं में मां बहनों जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए भजनों का गायन करते हुए देव स्थान पर पहुंचकर शोभा यात्रा को सफल बनाया वहीं श्रीराम राज्य आदर्श युवा पटना मंडल खुर्द में रामधुन गाते हुए पुष्प वर्षा करते हुए रंगोली चौक आदि तैयार घरों को सजाया और घर मुहल्ले में जगह जगह भक्त श्रध्दालुओं का भव्य स्वागत किया गया।

Related Articles

Back to top button