WhatsApp Icon Join Youtube Channel
WhatsApp Icon Join Youtube Channel
जबलपुर

सफाई कर्मी के साथ मारपीट के बाद जोन कार्यालय की फाइलें फेंकी

पार्षद पति के खिलाफ सफाई कर्मियों में भड़का आक्रोश

 

पार्षद पति के खिलाफ सफाई कर्मियों में भड़का आक्रोश

बड़ी संख्या में गोरखपुर पुलिस थाना पहुंचकर की सख्त कार्रवाई की मांग

जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड की घटना

जबलपुर,यशभारत। गोरखपुर जोन क्रमांक 4 जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में पार्षद पति के द्वारा सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने की घटना बुधवार को सामने आई जिसके बाद नगर निगम के सफाई कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया और वे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सीधे गोरखपुर पुलिस थाना पहुंच गए। सफाई कर्मचारियों ने यशभारत को बताया कि पिछले तीन से चार दिनों से सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद पति जय चक्रवर्ती के द्वारा बालकिशन के साथ अन्य सफाई कर्मचारियों को टॉर्चर किया जा रहा था। और बुधवार सुबह करीब 7 बजे सफाई की बात को लेकर पार्षद पति ने सफाई कर्मचारी बालकिशन के साथ जमकर मारपीट कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मारपीट के बाद पार्षद पति जय चक्रवर्ती गोरखपुर जोन क्रमांक 4 जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड के कार्यालय पहुंचे और वहां टेबल पर रखी फाइलें इधर-उधर फेंकने लगे।

लिखित में कहा था कि साहब मुझे यहां काम नहीं करना है….
पीड़ित ने गोरखपुर पुलिस थाना पहुंचकर पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर नगर निगम के डिप्टी कमिश्रर संभव ने बताया कि सफाई कर्मी दो महीने में रिटायर होने वाला है और उसने लिखित में आवेदन दिया था कि जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड में वह काम नहीं करेगा। इसी बीच उसके साथ हाथापाई की घटना हो गई। जिसके बाद बड़ी संख्या में सफाई कर्मी महिला सफाई कर्मियों के साथ गोरखपुर पुलिस थाना पहुंचे और पार्षद पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu