जबलपुर में युवक की हैवानियत: दो बच्चों की मां के साथ किया बलात्कार; आरोपी हिरासत में

जबलपुर , यश भारत। जबलपुर के गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी निवासी महिला के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है यहां दो बच्चों की मां के साथ युवक ने महिला से पहले तो मारपीट की है और फिर उसका मुंह दबा कर बलात्कार किया और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया जिसके पीडि़त अपने परिजनों समेत थाने पहुंची और रोते हुए अपनी आपबीती बयां की पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है ।
गोरा बाजार थाना प्रभारी विजय परस्ते ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी मोहल्ले का ही 42 वर्षीय युवक उसके घर आया और जबरन उसके साथ घर में घुसकर बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया।
2 साल पहले भी की थी घटना
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रताडि़त महिला का आरोप है कि 2 वर्ष पहले भी युवक ने उसके साथ जातियों की थी लेकिन लोक लाज के डर के कारण हुआ कुछ बोल नहीं पाए जिसके बाद युवक के हौसले बुलंद हो गए और उसने इस घटना को अंजाम दे डाला पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक पैसे से मजबूर है और नशा भी करता है।