प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर युवक कांग्रेस की बैठक संपन्न
आज भारतीय युवा कांग्रेस जबलपुर द्वारा आगामी 12 जून को जबलपुर आ रही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर एक अति आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया, प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव ने की,
विज्ञप्ति जारी करते हुए युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितिन राज ने कहा कि आगामी 12 जून को प्रियंका गांधी जी का आगमन जबलपुर हो रहा है जो सर्वप्रथम मां नर्मदा का पूजन अर्चन करेंगी एवं तत्पश्चात नर्मदा तट गौरी घाट से सड़क मार्ग द्वारा जनसभा स्थल शहीद स्मारक पहुंचेंगी,
बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा कि आगामी तीन चार महीनों बाद होने वाले पांच राज्यों के चुनाव का शंखनाद मध्यप्रदेश के जबलपुर से होना जबलपुर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है, प्रियंका गांधी का जबलपुर आना मध्य प्रदेश के अमृत काल की शुरुआत होने का पहला कदम है…
प्रदेश प्रभारी श्री अखिलेश यादव ने युवा कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरते हुए कहा कि प्रियंका गांधी का जबलपुर में आना आमसभा करना समस्त कांग्रेस जनों में उर्जा भरने का काम करेगा, सभी यूथ कांग्रेसी प्रियंका गांधी के साथ संकल्प लें कि आगामी मध्यप्रदेश में होने वाले चुनाव में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनाएं…
बैठक के दौरान युवक कांग्रेस की आगामी दिनों में रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई एवं प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर भी युवक कांग्रेस की भूमिका तय की गई
बैठक के दौरान पारस जैन मुकेश श्रीवास्तव कपिल भोजक रविंद्र गौतम सक्षम गुलाटी इमरान मंसूरी रिजवान अली कोटि आसिफ कुरैशी सचिन बाजपेई शेख फारुख शादाब अली प्रदीप बर्मन अमन गोस्वामी राहुल पांडे सोनू कुकरेले विजय रजक मोंटी वंशकार बसंत ठाकुर राजा रैकवार राहुल बघेल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे