इंस्टाग्राम पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा

इंस्टाग्राम पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने वाला युवक गिरफ्तार, जेल भेजा
-धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज
-शिकायत जांच के बाद पुलिस ने की तुरंत कार्रवाई
भोपाल, यशभारत। रायसेन जिले के ग्राम भारकच्छ कलॉ में कल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक युवक ने एक वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ भडक़ाऊ पोस्ट वायरल की थी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्थानिय लोगों ने पुलिस में लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त किया और धार्मिक भावनाओं को ठेक पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इस भडक़ाऊ पोस्ट का समर्थन करने वाले लोगों की भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी विनोद परमार ने बताया कि ग्राम भारकच्छ कलॉ तहसील बाड़ी जिला रायसेन निवासी नाजिल खाँ पुत्र फिरोज खाँ(23) ने शुक्रवार 19 सितम्बर को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट वायरल की थी। इस पोस्ट में युवक ने एक वर्म विशेष के लोगों के खिलाफ भडक़ाऊ बयान दिया था। इ भडक़ाऊ ओर आपत्तिजनक पोस्ट के सामने आने के बाद स्थानिय लोगों ने थाने पहुंच कर लिखित शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम की पोस्ट की जांच करने के बाद भडक़ाऊ पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी नाजिल खां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में आरोपी नाजिल खां के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेक पहुंचाने समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिसकी जांच कर इस बात का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी की इस भडक़ाऊ पोस्ट का किन-किन लोगों ने समर्थन किया है। आगे की जांच में समर्थन करने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास-
नवरात्रि के चलते जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होना है। ऐसे में मप्र शासन और प्रशासन शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारी कर रही है। इसी बीच ग्राम भारकच्छ कलॉ के नाजिल खां ने इंस्टाग्राम पर एक वर्ग विशेष को लेकर भडक़ाऊ पोस्ट वायरल कर सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया गया है। इस पोस्ट से ग्रामीण लोगों में नाराजगी है।







