कंधे में फंसा चाकू लिए अस्पताल पहुंचा युवक….सरेराह चाकुओं से गोदा..
जबलपुर यश भारत ।गोरखपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण बढ़ते अपराधों के ग्राफ ने आम नागरिकों को असुरक्षित कर दिया है| पिछले कई दिनों से रामपुर क्षेत्र अपराधियों और गैंगवारी का गढ़ बना हुआ है| बीती रात रामपुर छापर में एक युवक को घेर कर चाकुओं से गोद दिया गया| जिसमें चाकू उस युवक के कंधे में फंसा रह गया| युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है| घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामपुर छापर निवासी रत्नेश दुबे अपने कार्य से जा रहा था वहीं रास्ते में अमन जैन ने उसे रोककर विवाद किया एवं चाकुओं से गोद दिया| युवक को इतनी बेरहमी से वार किया की एक चाकू उसके कंधे में फस गया| हमला करने के पश्चात आरोपी अमन जैन फरार हो गया| सूचना पर पहुंची पुलिस एवं परिजनों ने घायल रत्नेश को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया| चिकित्सकों ने आर्थिक प्रयास के बाद युवक का चाकू निकलने का प्रयास किया| पुलिस ने मामले की गंभीरता को ना समझ मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है | वहीं गोरखपुर सीएसपी एच आर पांडे के अनुसार मामला गंभीर है इस पर धाराएं बढ़ाई जाएगी एवं जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी|