जबलपुर

जबलपुर के मक्कानगर में चाकू मार कर युवक का कत्ल ,पड़ोस के युवकों ने दिया वारदात को अंजाम , विडियो देखकर जानें क्या है मामला!!!

 

जबलपुर यश भारत।हनुमान ताल थाना अंतर्गत मक्का नगर गली नंबर 6 आजाद नगर स्थित एक युवक का पड़ोस के ही युवकों ने बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दिया। बताया जाता है कि पूर्व से ही इनके बीच रंजिश चल रही थी और शाम 8:00 बजे से 9:00 के बीच पुनः इनके मध्य किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद युवकों ने चाकू मार कर हत्या कर दी।

IMG 20240718 013649
पैर में चाकू लगने से अत्यधिक खून बहने से हुई मौत 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद नगर का रहने वाला अहरानुद्दीन शाम को 8 से 9 के बीच अपने घर के बाहर खड़ा था तभी पड़ोस के दो युवक शादाब मंसूरी और नौशाद मंसूरी अहरानुद्दीन के पास आकर खड़े होने को लेकर विवाद करने लगे। दोनों के मध्य कहां सुनी हुई, अहरानुद्दीन कुछ देर बाद घर के अंदर आ गया, परंतु इन दोनों के मध्य पूर्व में भी रंजिश थी जिसके बाद शादाब और नौशाद ने अपने साथ कुछ लड़कों को बुलाकर अहरानुद्दीन के पैर पर चाकुओं से दनादन वार कर दिया जिससे कि अत्यधिक खून बहने के कारण अस्पताल ले जाते वक्त अहरानुद्दीन की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

रोते-बिलखते परिजन
 रोते-बिलखते परिजन
युवक के जीवित अवस्था का चित्र
युवक के जीवित अवस्था का चित्र

घटनाक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी

 

  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button