जनता एक्सप्रेस के सामने लेट गया युवक, पायलट ने बचाई जान

ग्रामीणों ने किया अलग. 11 मिनट खड़ी रही गाड़ी
जबलपुर यश भारत/ पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत करेली स्टेशन में उसे समय हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई जब एक युवक अप लाइन में आकर लेट गया यह तो अच्छा रहा की गाड़ी के पायलट की नजर जैसे ही रेलवे लाइन में लेते युवक के ऊपर पड़ी तो उसने ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक लिया नहीं किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है/
इस संबंध में रेलवे स्टेशन की जानकारी के अनुसार पटना से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी संख्या 3201 जनता एक्सप्रेस करेली स्टेशन से जैसे ही रवाना हुई तो कुछ दूरी पर एक युवक रेलवे लाइन लेटा हुआ दिखा तो पायलट ने गाड़ी रोक दी इस दौरान उक्त गाड़ी करीब अपने घर से 11 मिनट गंतव्य के लिए लेट रवाना हुई उधर जब ग्रामीणो ने युवक को पटरी पर लेटा हुआ देखा तो मौके पर पहुंचे और युवक को अलग किया गया/
तो हो सकती थी बड़ी घटना
जनता एक्सप्रेस गाड़ी यदि अपनी रफ्तार पर होती तो बड़ी घटना हो सकती है तो अच्छा हुआ कि इस दौरान गाड़ी करेली स्टेशन से खुलने के बाद स्लो चल रही थी और पायलट की नजर रेलवे लाइन पर लेटे युवक पर पड़ गई जिससे उसकी जान बच गई /