जबलपुर

धुआंधार के पास चट्टान पकड़कर रात भर लटका रहा युवक

आरक्षक ने सुरक्षित निकाला बाहर किया परिजनों के सुपुर्द

 

 

जबलपुर यशभारत।
कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गई जब एक युवक धुआंधार में फिसल गया और 1 किलोमीटर दूर जाकर एक चट्टान के सहारे रात भर उसमें लटका रहा।
इस संबंध में भेड़ाघाट पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात रामपुर छापर निवासी अरुण यादव पिता परम यादव उम्र 20 बीती रात अपने घर से एक्टिवा गाड़ी में सवार होकर धुआंधार पहुंचा था जहां पर उसने साइकिल स्टैंड में अपनी गाड़ी खड़ी की उसके बाद वह नीचे धुआंधार चला गया जहां पर वह नदी में फिसल गया पानी के तेज बहाव में बहते हुए वह करीब 1 किलोमीटर दूर चला गया जहां पर वह बंदर कूदनी के पास एक चट्टान को पकड़ लिया और उसके सहारे रात भर लटक रहा इधर जब उक्त युवक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गई तलाश करते हुए भेड़ाघाट थाने पहुंचे जहां पर पुलिस को इसकी जानकारी दी इसके बाद थाने से प्रधान आरक्षक हरिओम परिजनों को लेकर धुआंधार की ओर पहुंचे इसी दौरान आरक्षक को फोन पर सूचना प्राप्त हुई की एक युवक चट्टान के सहारे लटका हुआ है जानकारी मिलते ही आरक्षक हरिओम परिजनों को साथ लेकर मोटर वोट की मदद से बंदर कुदनी पहुंचे जहां पर एक रस्सी के सहारे वह चट्टान तक पहुंचे और कड़ी में मशक्कत के बाद बहने के बाद नाविक की मदद से रस्सी का सहारा देकर बाहर निकाला गया पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत युवक को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Back to top button