युवक को बेरहमी से पीटा , वीडियो वायरल किया

युवक को बेरहमी से पीटा , वीडियो वायरल किया
यश भारत भोपाल। पुराने भोपाल में अपराधियों के हौसले बुलंद है। कुछ आरोपियों के वीडियो वायरल हुए है जो की एक युवक को पीट रहे हैं। गाली गलौच कर युवक से पैर भी पड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट जीआरपी थाने में कराई गई है। फरियादी को पुलिस से उचित न्याय की उम्मीद है।फरियादी विवेक यादव पिता स्व. राजकुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी म.न. 19 आजाद मार्केट थाना मंगलवारा जिला भोपाल ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि दिनांक 9 अगस्त को रात 11.30 बजे मुझे दिव्यांश सोनी ने फोन करके ग्राउंड के पास पश्चिमी रेलवे कालोनी भोपाल मिलने के लिए बुलाया और बोला कि मुझे बात करनी है। तब में वहा पंहुचा तो वहा मेन रोड पर खड़ा था। जहां मेरी उसकी मुलाकात हुई हुई जो जो मेरे मेरे स साथ बात करते रेलवे ग्राउंड लेकर आया। उसके द्वारा मेरे साथ लात घूंसे से मारपीट एव गाली गलौच किया गया । उसके साथ अन्य लोग थे जिन्हें में नहीं जानता । मारपीट करते समय मेरे परिचित पवन यादव वही से निकल रहे थे जिन्होंने बीच बचाव किया। घटना के बाद मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।







