दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, 50 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हुए पांच लुटेरे
पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी

दिनदहाड़े युवक पर चाकू से हमला, 50 हजार रुपए और मोबाइल लूटकर फरार हुए पांच लुटेरे
पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के फूटाताल चौराहे पर मंगलवार को दिनदहाड़े पांच लुटेरों ने युवक मोहम्मद निसार पर चाकू से हमला कर 50 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया। घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।
निसार, जो जूते की थोक दुकान में काम करता है, वसूली के बाद घर लौट रहा था, तभी दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने उसे घेर लिया। लुटेरों ने सिर और कमर पर कई वार किए और लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल निसार को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखाई दे रहे हैं और पुलिस की तीन टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।