जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यशभारत ब्रेकिंग -आठवी क्लास के छात्र ने की सुसाइड, एग्जाम में फेल होने से था परेशान
यशभारत ब्रेकिंग -आठवी क्लास के छात्र ने की सुसाइड, एग्जाम में फेल होने से था परेशान

यशभारत ब्रेकिंग -आठवी क्लास के छात्र ने की सुसाइड, एग्जाम में फेल होने से था परेशान
जबलपुर यश भारत।
जबलपुर कृषी उपज मंडी गेट के सामने हनुमान मंदिर रोड पर एक परिवार में 8वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पड़ोसियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्जाम में फेल होने से छात्र परेशान था ।घटना का पता शनिवार शाम छह बजे उस दौरान चला जब छात्र के परिवार सदस्यों ने कमरे में उसे फंदे में लटका हुआ देखा। परिजनों ने उसे नीचे उतारा तब तक काफी देर हो चुकी थी। मामले को लेकर अभी विस्तृत जानकारी प्रतीक्षित है ।(खबर अभी अपडेट हो रही है)