यशभारत की खबर पर फिर लगी मुहर, 2367 करोड़ की 9 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए आ रहे गडकरी

जबलपुर, यशभारत। यशभारत ने 27 जनवरी को इस बात का खुलासा किया था कि 30 जनवरी को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जबलपुर आगमन होने जा रहा है। जिसकी तस्दीक अब जिला प्रशासन ने भी कर दी है। जिला प्रशासन ने बताया है कि गडकरी वेटरनरी ग्राउंड में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम में 2367 करोड़ की 9 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई सारे मंत्री शामिल रहेंगे।
तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली बैठक
जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने इस कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक ली। वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा समेत अन्य तैयारियों के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
एनएच 539 के टीकमगढ़-झांसी सड़क पर स्थित जामनी नदी पर पुल का निर्माण, चंदिया घाटी से कटनी बायपास तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, एनएच-339 के बमीठा से खुजराहो हिस्से का चार लेन चौड़ीकरण कार्य होगा। इसके अलावा शिलान्यास कार्यक्रम में गुलगंज बायपास से बरना नदी तक दो लेन सड़क उन्नयन कार्य, बरना नदी से केन नदी तक दो लेन सड़क निर्माण, शहडोल से सागर टोला तक दो लेन सड़क उन्नयन, एनएच-44 के अंतर्गत ललितपुर-सागर- लखनादौन खंडे में कुल 23 वीयूपी पुल, एनएच-44 के सुकतारा, खुरई और खवासा के कुल तीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, बंजारी घाटी एनएच-44 पर दो ब्लैक स्पाट का सुधार कार्य होगा।