नवागत कलेक्टर से यशभारत की चर्चा- जबलपुर से मेरे से अछूता नहीं, काम ही सर्वोपरि रहेगा: नवागत कलेक्टर सौरभ
जबलपुर, यशभारत। जबलपुर मेरे से अछूता नहीं है, अच्छी तरह से शहर को जानता हूं। मेरी प्राथमिकता काम रहेगी। जबलपुर को विकास पंख लगाना और लोगों की समस्याएं दूर करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। यह बात जबलपुर के नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने यशभारत से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जबलपुर बड़ा शहर है और जिस तरह से यहां काम हो रहे हैं उन्हें गति देना सबसे पहला काम होगा। श्री सुमन ने कहा फ्लाईओवर निर्माण समय पर पूरा हो, पुराने कार्यों जल्द से जल्द पूरे हो इसको लेकर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ज्यादा फोकस होगा, जहां पर कमजोरी उसे दूर किया जाएगा।
कल संभाल सकते है कुर्सी
छिंदवाड़ा से रिलीव होकर नवागत कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन कल बुधवार को शहर पहुंचकर कुर्सी संभाल सकते हैं। चार्ज लेते ही वह अधिकारियों से चर्चा के साथ शहर विकास के मुद्दों पर बात करेंगे।