Yash bharat Live: अमर शहीद राजा शंकर शाह और रघुनाथ जी की प्रतिमा स्थल का पूजन अर्चन हुआ

जनजाति गौरव नायक अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस

जबलपुर। कड़ी सुरक्षा के बीच गोडवाना साम्राज्य के शासक अमर शहीद राजा
शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर मालगोदाम चौक स्टेशन के
समीप प्रतिमा स्थल पर पूजन पाठ शुरु हो गया है। आदिवासी विधायक ओंकार
सिंह मरकाम एवं किशोरी भलावी ने पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आयोजन स्थल पर आदिवासी जन समूहों का आगमन शुरू हो चुका है। इस दौरान
पुलिस द्वारा अभूतपूर्व सुरक्षा की गयी है।
कार्यक्रम की झलकिया
कार्यक्रम स्थल पर कड़ी सुरक्षा के बीच काले मास्क पर प्रतिबंध लगाया गया
आदिवासी समुदाय के लोगों ने पारंपरिक नृत्य शुरू किया माल गोदाम चौराहे पर सैला नृत्य
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल ने पहुंच कर प्रतिमा स्थल पर हूं पूजन अर्चन किया
केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल को गोंडवाना समाज के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा
कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए: केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल
केंद्रीय मंत्री प्रहलद पटेल ने राजा रघुनाथ शाह शंकर शाह प्रतिमा का पूजन कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस को इस दिन राजनीति नहीं करना चाहिए यह कार्यक्रम गरमा पूर्ण तरीके से माने इसका ध्यान रखे। आज सब के लिए गौरव का दिन है।