यश भारत जबलपुर ब्रेकिंग -ऐसा कैसा शक, अनिका की हत्या, शिखा फरार,सोनम घायल , पढ़ें खबर, जाने आखिर क्या है मामला

जबलपुर यश भारत।शक शब्द ही खतरनाक है हमेशा कहा जाता है शक की कोई दवा नहीं ,यह शब्द बहुत से परिवारों को उजाड़ चुका है ।आज फिर जबलपुर में शक के कारण तीन परिवार लगभग उजड़ गए। एक महिला के दिमाग में ऐसा शक का कीड़ा घुसा कि उसने महिला की जान ले ली और दूसरे को घायल कर दिया। हम बात कर रहे हैं माढ़ोताल थाना अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी कि जहां पर ऐसी ही घटना घटी जिसमें एक महिला ने दो महिलाओं को चाकू मार दी जिसके बाद एक महिला की मौत हो गई और दूसरी घायल हैं ।
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने वाली अनिका मिश्रा को शिखा मिश्रा द्वारा चाकू मार दिया गया इसके बाद अनिका को अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई वहीं दूसरी तरफ दूसरी महिला सोनम रजक घायल है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिखा मिश्रा जिसके पति बृजेश मिश्रा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है इसी कंपनी में अनिका मिश्रा नाम की लड़की कार्यरत है शिखा मिश्रा को इस बात पर शक था कि उसके पति बृजेश और अनिका के बीच अफेयर चल रहा है और यह बात पास में ही रहने वाली सोनम रजक को पता है बस इसी बात को क्लियर करने शिखा अनिका को लेकर सोनम के घर पहुंची और बातों बातों में इन तीनों के मध्य विवाद बढ़ गया और शिखा ने चाकू से अनिका और सोनम पर वार कर दिया, जिसके बाद अनिका घायल हो गई और सोनम की हालत स्थिर है अनिका को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे मेडिकल रिफर कर दिया गया, कुछ देर बाद यह खबर आई की अनिका की मृत्यु हो चुकी है पुलिस द्वारा मामले में आरोपी के खिलाफ एफआईआर कर लिया गया है वहीं दूसरी तरफ शिखा चाकू मारने के बाद अपनी एक्टिवा से फरार हो गई।