जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

यश भारत जबलपुर ब्रेकिंग -करमेता में रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी की हत्या, किचिन में पाए गए थे मृत, पीएम रिपोर्ट आते ही दर्ज़ हुआ हत्या का मामला 

IMG 20241216 WA0038

जबलपुर यश भारत।माढोताल थाना अंतर्गत करमेता में रिटायर्ड बीएसएनल कर्मचारी की हत्या का मामला सामने आया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड बीएसएल कर्मचारी किचन में मृत पाए गए थे जिसके बाद पुलिस की जांच में इनकी पहचान संतोष चौबे उम्र 73वर्ष के रूप में हुई थी जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया था और आज पीएम रिपोर्ट के आते ही पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज किया गया है। 

ये है मामला -थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार संतोष चौबे जिनकी उम्र 73 वर्ष है करमेता स्थित मकान में निवास रत थे जो की कल सुबह 10:00 बजे अपने घर में मृत पाए गए थे। प्रथम दृष्टया सर पर चोट लगने के चलते मामला हत्या का समझ में नहीं आ रहा था परंतु कहीं ना कहीं पुलिस को शक था इसलिए पीएम रिपोर्ट के आने के बाद यह बात साफ हो गई कि किसी नुकीली चीज से मृतक की गर्दन पर वार किया गया है जिसके बाद आज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

बेटा बहू रहते हैं अलग -वहीं दूसरी तरफ मामले में एक और जानकारी सामने आई है की संतोष चौबे अपने घर में अकेले रहते थे और उनके साथ उनके बेटे बहु नहीं रहते थे बेटे बहु मदर टैरेसा कॉलोनी में निवासरत थे।

संदिग्ध महिला का नाम आया है सामने – सूत्रों के अनुसार पूरे मामले में एक महिला का एंगल भी सामने आ रहा है इसके बाद पुलिस महिला से भी पूछताछ करने की तैयारी में है और इस बात की तहकीकात कर रही है कि इस महिला के मृतक से क्या संबंधथे 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button