जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत,फॉलोअप हाईवे हादसे में घायल कंटेनर चालक की मौत, नागपुर से शहडोल जा रहा था वाहन

Yash Bharat, Follow up Container driver injured in highway accident dies, Vehicle was going from Nagpur to Shahdol

यश भारत,फॉलोअप

हाईवे हादसे में घायल कंटेनर चालक की मौत,

नागपुर से शहडोल जा रहा था वाहन

जबलपुर, यश भारत। बीती रात तिलवारा थाना क्षेत्र के घाना ग्राम के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल कंटेनर चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सुबह इसकी पुष्टि की है।और बताया की मृतक की पहचान राजेश यादव, पिता वृंदावन यादव (उम्र 46 वर्ष) के रूप में हुई है। वह रविवार रात को कंटेनर क्रमांक MH 30 FC 8375 लेकर नागपुर से शहडोल की ओर जा रहा था। रास्ते में घाना तिलवारा के पास तेज रफ्तार के चलते कंटेनर की ट्राला से जोरदार भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि हादसे में राजेश यादव स्टेयरिंग में बुरी तरह फंस गया था। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे निकालकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तिलवारा थाना प्रभारी TI बृजेश मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button