यश भारत ब्रेकिंग:- शक्तिपुंज एक्सप्रेस 3 घंटे से व्यवहारी में खड़ी. यात्री हलाकान

6 घंटे लेट पहुंचेगी जबलपुर
जबलपुर यशभारत / हावड़ा से चलकर जबलपुर आने वाली गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस 3 घंटे से व्यवहारी रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई है जिससे यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से जबलपुर 6 घंटे लेट पहुंचने की संभावना है।
इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शक्तिपुंज एक्सप्रेस व्यवहारी स्टेशन से छुटने का राइट टाइम 9:10 है समाचार लेकर जाने तक यह गाड़ी अपने निर्धारित समय से 3 घंटे से व्यवहारी रेलवे स्टेशन में खड़ी हुई है गाड़ी के लेट लतीफी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त स्टेशन में यात्रियों के लिए खान-पान की खास सुविधा उपलब्ध न होने के कारण यात्रियों के लिए भारी मुसीबत बन गई है विभागीय सूत्रों ने बताया कि कटनी एवं सिंगरौली के बीच में इंटरलॉकिंग का काम होने के कारण उक्त गाड़ी व्यवहारी स्टेशन में खड़ी हुई है शक्तिपुंज एक्सप्रेस का जबलपुर पहुंचने का राइट टाइम 2:20 है किंतु गाड़ी की लेट लतीफी होने के कारण जबलपुर 6 घंटे लेट पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है जबलपुर से वापसी यह गाड़ी रात 10:20 पर छूटती है स्थिति यही रही तो गाड़ी अपनी निर्धारित समय से 6 घंटे लेट रवाना होगी।
अनेक गाड़ियों को कनेक्टिविटी नहीं हो पाएगी
शक्तिपुंज एक्सप्रेस की लेट होने के कारण उसमें जबलपुर से गंतव्य की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनकी अनेक गाड़ियों की कनेक्टिविटी नहीं हो पाएगी।