जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
यश भारत ब्रेकिंग -बल्देबाग शराब दुकान के पास चले चाकू एक की हालत गंभीर

जबलपुर यशभारत। कोतवाली थाना अंतर्गत बलदेव बाग शराब दुकान के समीप बुधवार शाम हुई चाकू बाजी की घटना में एक व्यक्ति के गंभीर रूप से घायल होने की घटना सामने आई है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि इस संबंध में जब कोतवाली पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस कुछ भी जानकारी देने से बचती नजर आई। प्रत्यक्षदर्शी सूत्रों के मुताबिक शराब दुकान के समीप किसी बात को लेकर तीन लोगों का एक अन्य व्यक्ति से विवाद हो गया। विवाद के चलते पहले तो इन लोगों ने मारपीट की और बाद में चाकू निकालकर उसे पर हमला कर दिया। सूत्र तो यहां तक बताते हैं कि चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है। घटना से कुछ समय के लिए क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।