यश भारत ब्रेकिंग : ग्वालियर में आरक्षक के कमरे से मिली आपत्तिजनक चीजें, दो साल से जानती थीं अर्चना

यश भारत ब्रेकिंग : ग्वालियर में आरक्षक के कमरे से मिली आपत्तिजनक चीजें, दो साल से जानती थीं अर्चना
यश भारत भोपाल। रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से 7 अगस्त को गायब हुई कटनी निवासी अर्चना तिवारी के तार ग्वालियर से जुड़ने के बाद बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है। जीआरपी टीम ने ग्वालियर में डेरा डाल दिया है। आरक्षक राम तोमर के मकान से कई आपत्तिजनक चीजें मिली है। सूत्रों के मुताबिक अर्चना दो साल से आरक्षक को जानती थी । इसके अलावा ग्वालियर के प्रधान आरक्षक की बेटी के भी संपर्क में थी। आरक्षक ने ही इंदौर से अर्चना की टिकट अपनी आईडी से बुक कराई थी। बताया जा रहा है कि अर्चना ने मंगलवार को अपनी मां से बात की थी। इसकी पुष्टि उसके मुंह बोले भाई ने की हैं। फिलहाल जीआरपी अधिकारी मामले की जांच पूरी होने की बाद मामले के खुलासे की बात कह रहे हैं। आरक्षक से पूछताछ की जा रही है।







